खबरें देश की ( RASTRAPRATHAM) : मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो को पार्क कर संदिग्ध आरोपी जिस इनोवा से फरार हुआ था, वो मुंबई क्राइम ब्रांच की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 25 फरवरी को एंटीलिया के बाहर दो कारें एक स्कॉर्पियो और दूसरी इनोवा पहुंचीं थीं। चाकल स्कॉर्पियो को छोड़कर इनोवा गाड़ी में बैठकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में देखने के बाद इनोवा को मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के कार्यालय लाया गया। बताया जा रहा है कि यह इनोवा कार मुंबई क्राइम ब्रांच की थी