वेयर हाउस में लगी भीषण आग

खबरें देश की (Rashtra Pratham ) दिल्ली मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लास्टिक वेयर हाउस में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 34 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुट गई हैं। खबर लिखे जाने तक आग पर नियंत्रण नहीं हो पाया था और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि साढ़े दस बजे आग लगने की सूचना मिली थी। यह गोदाम मेट्रो पिलर संख्या 618 के सामने स्थित है। पहले दस गाड़ियां भेजी गईं लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए कुल 34 गाड़ियां आग बुझाने के काम मैं लगी थीं। आग लगने के दौरान वहां मौजूद लोग इमारत से बाहर निकलने में कामयाब हो गए थे। मौके पर दमकल के अलावा पुलिस एवं आपदा प्रबंधन की टीम पहुंची थी। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लही। घटना की पूरी जांच की जा रही है।