लॉकडाउन-5 के पहले दिन दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर खोलने और सील करने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। रविवार देर रात चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद हरियाणा सरकार ने बॉर्डर खोलने की बात कही थी, लेकिन सोमवार तक जिला प्रशासन की ओर पुलिस को बॉर्डर खोलने का आदेश नहीं मिला।
पुलिस ने प्रवेश पास, पहचान पत्र और आवश्यक सेवा वाले वाहनों को ही दिल्ली प्रवेश दिया, जिससे बॉर्डर पर जाम लग गया। पीक ऑवर में सुबह साढ़े आठ बजे बॉर्डर पर जांच से करीब दो किलोमीटर तक वाहन जाम में फंसे रहे। पुलिस ने सरहौल बॉर्डर के साथ ही कापसहेड़ा, डूंडाहेड़ा और आयानगर बॉर्डर को भी सील रखा। सबसे ज्यादा दिक्कत उद्योग विहार और डूंडाहेड़ा की फैक्टरी में काम करने वाले श्रमिकों को हुई। पुलिस ने उन्हें बॉर्डर से वापस भेज दिया। हालांकि कुछ श्रमिक कच्चे रास्तों से गुरुग्राम में प्रवेश भी कर गए।इसके बाद दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सारे बॉर्डर एक हफ्ते के लिए और सील कर दिए। सिर्फ जरूरी सेवा के लोग आ जा सकेंगे। सरकारी ऑफिसर्स आई कार्ड दिखाकर और जिनके पास ‘पास’ है वो भी दिल्ली में आ-जा सकते हैं।सोमवार सुबह सरहौल बॉर्डर पर पीक आवर में जांच के लिए 40 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। दिल्ली से गुरुग्राम में प्रवेश करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने तीन लेन बनाई हुई थी। एक लेन से आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए वाहनों को बिना जांच के ही निकाल जा रहा था। एक लेन से दोपहिया वाहनों के पास की जांच करने के बाद प्रवेश दिया जा रहा था। तीसरी लेन से कारों के पास और आवश्यक सेवाओं से जुडे हुए लोगों के आई-कार्ड देखने के बाद उनको गुरुग्राम में प्रवेश दे रहे थे। कई बार वाहनों की कतारे दो किलोमीटर तक पहुंच गई। लोगों का जाम में फंसना शुरू हो गया।