लॉकडाउन नहीं चाहते तो मानें गाइडलाइन : येदियुरप्पा

खबरें देश की ( RASHTRAPRATHAM) : बंगलुरू में बीते 24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा 628 नए संक्रमित मिले हैं। राज्य में रविवार को कुल 934 संक्रमित मिले, जबकि इससे पहले 8 जनवरी को 970 केस मिले थे। यानी 65 दिनों बाद राज्य में संक्रमण की वही स्थिति बन गई है। मुख्यमंत्री ने हालात की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें कुछ सख्त कदमों पर विचार किया जा सकता है।