रायबरेली: संदिग्ध हालात में युवती की मौत

गुरुबख्शगंज थाने की अटौरा चौकी क्षेत्र के गांव पूरे फतेह बहादुर के पास बुधवार को सुबह एक युवती का शव पड़ा देख गांव में हड़कम्प मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई तो पता चला कि शव गांव की ही सारिका का है। चौबीस साल की सारिका का एक फरवरी को विवाह होना सुनिश्चित था। वह मंगलवार की शाम करीब तीन बजे रायबरेली के लिए निकली थी। पता चला है कि सारिका बचपन से ही अपने फूफा-बुआ के पास पूरे फतेह बहादुर में ही रहती थी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी, सीओ व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। सारिका के शव पर चोट के निशान नजर नहीं आए इसलिए पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या गला दबाकर हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की है।
सारिका के फूफा ने बताया कि वह अपनी शादी के लिए खरीददारी करने रायबरेली गई थी। उसके साथ कौन था, यह पता नहीं चल सका लेकिन उसके पिता के मुताबिक मंगलवार की रात बेटी से बात हुई तो उसने बुधवार को भइया खेरा आने का भरोसा दिया था। सारिका का मोबाइल गायब है, लेकिन रायबरेली में खरीदा गया सामान घटना स्थल से बरामद हुआ है और शरीर में पहने आभूषण भी सुरक्षित हैं, इसलिए पुलिस को लगता है कि हत्या रंजिश और लूटपाट के इरादे से नहीं की गई। सारिका के परिजनों ने पुलिस को दी गई तहरीर में किसी को आरोपी नहीं बनाया और न ही कोई आशंका जाहिर की है, लेकिन एसपी ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।