महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि 2024 में विपक्षी कितनी भी ताकत लगा ले, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत सुनिश्चित है। विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए कहा कि वे अब तक अपना नेता नहीं कर सके हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार में अजित पवार के शामिल होने का भी बचाव किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब हमारे पास 200 से ज्यादा विधायक हैं और हमारे कामकाज में तेजी आएगी।