मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट के बाद टेस्ला के शेयर 10% चढ़े

सोमवार को दुनिया की सबसे बड़ी ईवी कंपनी टेस्ला के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला जिसकी वजह से कंपनी की मार्केट वैल्यू में 80 बिलियन डॉलर की वृद्धि देखने को मिली है। इसका मतलब है कि कंपनी का मार्केट कैप भारतीय रुपयों में 6.63 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया है। इसी के साथ एलन मस्क की नेटवर्थ में में 9 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा होने का अनुमान है जिसकी अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। वास्तव में मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।