राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश के बाद कई इलाके अभी भी जल मग्न हैं। इस बारिश के कारण सड़क से लेकर हवाई यातायात पर भी असर पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट में हादसे के बाद दिल्ली मेट्रो के दो स्टेशनों के गेट को बंद कर दिया गया। कारण था स्टेशन के पास भरा हुआ पानी। इससे आम यात्रियों को भारी परेशानी हुई।
डीएमआरसी ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानाकरी
इस वजह से इस स्टेशन से यात्रियों का आवागमन बंद कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। वहीं दिल्ली मेट्रो के सबसे व्यस्त कश्मीरी गेट स्टेशन पर भी पानी भर गया। इस वजह से यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।