मुंडका थाना SHO ने 3 पुलिस कर्मियों के साथ खुद को होम क्वारंटाइन किया

बाहरी दिल्ली जिले के मुंडका थाने के एसएचओ ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। एसएचओ के साथ थाने के रीडर और एसएचओ के ड्राइवर-ऑपरेटर ने भी खुद को होम क्वारंटाइन किया है। मुंडका थाना सूत्रों ने शुक्रवार देर रात इसकी पुष्टि की।एसएचओ ने होम क्वारंटाइन होने का निर्णय खुद ही लिया, जबकि उनके साथ थाने में तैनात रीडर एएसआई ने भी होम क्वारंटाइन होने का फैसला किया। शुक्रवार देर रात मुंडका थाना सूत्रों ने बताया कि एसएचओ, रीडर और एक ड्राइवर-ऑपरेटर फिलहाल छुट्टी पर हैं। एसएचओ का चार्ज फिलहाल किसी और को दे दिया गया है। इस बारे में बात करने के लिए देर रात पश्चिमी रेंज की संयुक्त आयुक्त शालिनी सिंह से संपर्क की कोशिश की गई, मगर बात नहीं हो सकी।उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस में ट्रैफिक में तैनात एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और क्षेत्रीय विदेशी पंजीयन कायार्लय (एफआरआरओ) में तैनात एक हवलदार में भी कोरोना वायरस टेसट पॉजिटिव निकला है। एएसआई कालकाजी पुलिस कॉलोनी में, जबकि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 के इमिग्रेशन काउंटर पर तैनात हवलदार रोहणी में रहता है। हवलदार को फिलहाल एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।