मामूली झगड़े में युवक को मारी गोली

खबरें देश की  (Rashtra Pratham) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम में रविवार रात मामूली झगड़े में युवकों ने ऑटो चालक के पैर में गोली मार दी। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित 28 वर्षीय धीरज रोहताश नगर इलाके में रहता है। वह ऑटो चलाता है। वेलकम के यू-ब्लॉक में धीरज के नाना का घर है। उसके नाना की मौत हो चुकी है। वह अधिकतर समय नाना के घर पर ही रहता है। रविवार रात करीब 9 बजे वह नाना के घर पर ही था। वहां घर के बाहर एक कार खड़ी थी। तभी नशे में धुत एक युवक ने बाइक से उस कार को टक्कर मार दी। आरोप है कि धीरज ने उस युवक की पिटाई कर दी।

थोड़ी देर बाद युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और गाली गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। उसने कई राउंड फायरिंग की। आवाज सुनकर नीरज वहां पहुंचा तो आरोपियों ने उसके बाये पैर में गोली मार दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और धीरज को जग प्रवेश चंद अस्पताल लेकर गई, जहां गंभीर हालत को देखते हुए आरएमएल में रेफर कर दिया गया। आरएमएल में धीरज का उपचार चल रहा है। धीरज के बयान पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है।