मानहानि के एक मामले में जमानत पर चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। अब इस मामले में कोर्ट दो जुलाई को सुनवाई होगी। बता दें 2018 में राहुल गांधी ने गृहमंत्री को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद भाजपा नेता ने विशेष न्यायालय में परिवाद दायर किया था और 2023 में राहुल के विरुद्ध मुकदमा चलाने का आदेश जारी किया गया।
विशेष लोक अभियोजक वैभव पांडे ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने प्रेसवार्ता की थी। आरोप है कि उन्होंने तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष व मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनको हत्यारा कहा था।