महाराष्ट्र में जीका वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है। इसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को राज्यों को एक एडवाइजरी जारी किया है । राज्यों से गर्भवती महिलाओं में जीका वायरस की जांच पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह दी गई है। बता दें कि भारत में 2016 में गुजरात से पहला जीका मामला सामने आया था।
राज्यों को यह भी सलाह दी गई है कि वे गर्भवती महिलाओं में संक्रमण की जांच करके और जीका के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाली गर्भवती महिलाओं के भ्रूण के विकास की निगरानी करके निरंतर निगरानी बनाए रखें।