राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पटना में कार्यालय के लिए अतिरिक्त जमीन की मांग की है। इसको लेकर नीतीश कुमार ने शुक्रवार को साफ कर दिया है कि राजद ने जिस स्थान पर भूमि की मांग की थी वो उन्हें दी गई है। पटना में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब क्या आसमान से जमीन खरीद कर लाएं? बता दें कि राजद ने आफिस के लिए अतिरिक्त जमीन की मांग करते हुए तर्क दिया था कि आरजेडी बिहार का सबसे बड़ा दल है और हमारा कार्यालय छोटा है। ऐसे में कार्यालय के पास खाली 14 हजार वर्ग फीट जमीन राजद को आवंटित कर दी जाए। राज्य सरकार पहले भी उनकी मांग को खारिज कर चुकी है। शुक्रवार को फिर नीतीश कुमार ने दो टूक लहजे में जमीन न देने की बात कह दी है।