बर्खास्त महिला कर्मी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

खबरें देश की   (Rashtra Pratham ) दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में एक लाउंज (विश्रामस्थल) के 42 वर्षीय महाप्रबंधक और उसके 37 वर्षीय सहकर्मी को कार्यस्थल पर एक महिला कर्मचारी के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय पीड़िता इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-तीन स्थित लाउंज में खाद्य और पेय पदार्थ सहायक के रूप में कार्यरत थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि लाउंज का महाप्रबंधक और एक अन्य सहकर्मी उसका कथित उत्पीड़न किया करते थे और उसे धमकी देते थे कि यदि उसने इसके खिलाफ आवाज उठाई, तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा।महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने उनका विरोध किया तो अंतत: उसे नौकरी से निकाल दिया गया। पुलिस उपायुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) राजीव राजन ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।