बंगाल में राजनाथ बोले, भाजपा की सरकार बनाकर देखिए, किसी मां के लाल की हिम्मत नहीं है कि वो…

खबरें देश की ( RASHTRAPRATHAM) : पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। जनता के बीच राजनेता जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी आज पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के दासपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा और लोगों से कहा कि आप भाजपा की सरकार बनाइए। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 5 वर्ष के लिए भाजपा की सरकार बनाकर देखिए, किसी मां के लाल की हिम्मत नहीं है कि वो टोलाबाजी कर सके और कटमनी ले सके।