दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने आपात बैठक के बाद कहा कि दिल्लीवासियों से निवेदन है कि यदि जलजमाव की कोई शिकायत हो तो 1800110093 पर कॉल करे या 8130188222 पर वॉट्सऐप कर कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दें। ट्रैफिक पुलिस MLA पार्षदों से पानी भरने वालों जगह की लिस्ट मांगी गई है। मुख्य सचिव सभी शिकायतों का निवारण करेंगे।
आतिशी ने बताया कि 1936 के बाद पहली बार दिल्ली में 24 घंटे में 228 मिमी बारिश हो गई है। यानी दिल्ली में मानसून के कुल बारिश (800 मिमी) की 25% बारिश सिर्फ 24 घंटे में हो गई है। इसी कारण कई इलाकों में ड्रेन ओवरफ्लो हुआ है और बारिश का पानी निकालने में समय लगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने जलभराव की स्थिति और आगे की रणनीति पर आपात बैठक बुलाई, जिसमें जलभराव से निपटने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।