खबरें देश की (Rashtra Pratham) रविवार की सुबह साढ़े सात बजे गुरुग्राम में निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेस-वे एलिवेटेड हाईवे के दो स्लैब गिर गए। एलिवेटेड पर काम कर रहे तीन कर्मचारी घायल हो गए। तीनों को राहत-बचाव टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद मौके पर पुलिस, एनएचएआई और सिविल डिफेंस की टीम पहुंच गई है। आसपास में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई है।
हादसे के बारे में पता लगाने के लिए एनएचएआई एक्सपर्ट टीम मौके पर जांच कर रही है। यह एलिवेटेड हाईवे गुरुग्राम के खेड़कीदौला से दिल्ली द्वारका तक 29 किलोमीटर तक बनाया जा रहा है। जिसकी लागत करीब नौ हजार करोड़ रुपये रखी गई है। दो वर्ष पहले शुरु हुए निर्माण को अगस्त 2022 तक पूरे करने की योजना है। एलिवेटे एक्सप्रेस-वे का निर्माण लारसेन एंड टूबरो कंपनी करवा रही है। कंपनी के कर्मचारी भरी मौके पर पहुंच गए हैं।