देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी

खबरें देश की (RASHTRAPRATHAM ) :  देश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 9,996 मामले सामने आए तथा 357 लोगों की मौत हुई। इसके साथ बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक संक्रमण के कुल 2,86,579 मामले हो गए तथा कुल 8,102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा से यह जानकारी मिली।

यह लगातार सातवां दिन है जब देश में 9,500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में मृतक संख्या भी पहली बार 300 के पार पहुंची है।