दिल्ली-UP और बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी! इन 33 ट्रेनों में बर्थ अभी भी खाली

 

 होली के दौरान बिहार के विभिन्न शहरों से चलाई जाने वाली 33 ट्रेनों में अभी भी काफी बर्थ खाली है। यात्री उसमें अपनी टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। इसमें से कई ट्रेन पटना जंक्शन एवं दानापुर से खुलने वाली है।

इसके अलावा राजगीर, मुजफ्फरपुर, गया, आरा, रक्सौल, समस्तीपुर, सहरसा, बरौनी एवं सीतामढ़ी से खुलने वाली ट्रेनों में भी अभी बर्थ खाली है।

भारतीय रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली पटना-आनंद विहार, गया-आनंद विहार, आरा-आनंद विहार, रक्सौल-हावड़ा, दानापुर-पूणे, जयनगर-तिनसुकिया, दानापुर-लोकमान्य तिल

क, दानापुर-जबलपुर, पटना-विशाखापटनम, दानापुर-कोटा, दानापुर-अहमदाबाद सहित कई ट्रेनों में अभी भी बर्थ खाली है।

विभिन्न ट्रेनों की जानकारी

  • पटना-आनंद विहार 23,24,28, 30 एवं 31 मार्च को चलाई जाएगी।
  • .दानापुर-आनंद विहार 24 एवं 31 मार्च को चलाई जाएगी।
  • दानापुर-पूणे 25 मार्च को चलाई जाएगी।
  • दानापुर-लोकमान्य तिलक 22 एवं 29 मार्च को चलाई जाएगी।
  • दानापुर-लोकमान्य तिलक 22 एवं 29 मार्च को चलाई जाएगी।
  • दानापुर-जबलपुर 25 मार्च को चलाई जाएगी।
  • पटना-विशाखापटनम 28 मार्च को चलाई जाएगी।
  • दानापुर-कोटा 22 एवं 26 मार्च को चलेगी।
  • पटना-पुरी 26 मार्च को चलाई जाएगी।
  • दानापुर-अहमदाबाद-25 मार्च एवं दानापुर-भगत की कोठी तक जाने वाली गाड़ी 28 मार्च को चलाई जाएगी।
  • सहरसा-आनंद विहार 27 मार्च को चलाई जाएगी।