दिल्ली हिंसाः मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 48

दिल्ली हिंसा के बाद प्रभावित इलाकों के बाशिंदों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नालों से शवों के मिलने का सिलसिला जारी है जिसके चलते मरने वालों की संख्या 47 पहुंच चुकी है। इस बीच कई लोग अब भी हिंसा में गायब अपनों की तलाश में अस्पताल से लेकर शवगृह तक उनकी तलाश कर रहे हैं। मंगलवार को सीएम केजरीवाल और पीएम मोदी बैठक करने वालें हैं जिसमें दिल्ली हिंसा पर चर्चा हो सकती है। वहीं हिंसा के आरोपी शाहरुख और ताहिर हुसैन अब भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जानकारी दी है कि कक्षा 12वीं के  इतिहास विषय की परीक्षा में आज दिल्ली के उत्तर-पूर्व में शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई। दिल्ली के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के केंद्रों पर आज 98.33 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।दिल्ली के हैदरपुर गांव में बीती रात एक जंग लगा हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया। एनएसजी की टीम ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है।