खबरें देश की (Rashtra Pratham) दिल्ली में अगले तीन दिनों तक छिटपुट बरसात के आसार हैं। जबकि, बुधवार को फिर से झमाझम बारिश पूरी दिल्ली को भिगो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस बीच अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहने का अनुमान है।
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार सुबह से ही तीखी धूप निकली। दिन चढ़ने के साथ धूप भी तेज हो गई। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते प्रदूषक कण पूरी तरह से धुल गए हैं, इससे आसमान साफ नीला दिख रहा है। लेकिन, साफ आसमान के चलते धूप भी खूब कड़ी हो रही है। दिन भर कड़ी धूप के चलते तापमान में तेजी से इजाफा दर्ज किया गया। सफदरजंग स्थित मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है।
वहीं, न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से एक डिग्री कम है। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार, सोमवार और मंगलवार के दिन कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है। लेकिन, बुधवार को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और झमाझम बरसात हो सकती है।