दिल्ली में टाटा नमक की नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़

खबरें देश की  ( Rashtra Pratham) दिल्ली पुलिस ने राजधानी के प्रह्लादपुर बांगर इलाके में एक दुकान पर छापेमारी कर नकली टाटा नमक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3000 किलो से अधिक नकली नमक बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और कॉपी राइट एक्ट के प्रावधानों के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।