दिल्ली में कंटेनमेंट जोन नए सिरे से तय होंगे

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रविवार को एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल अनिल बैजल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए। बैठक खत्म होने के बाद गृह मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की एक बार फिर से मैपिंग होगी। आरोग्य सेतु ऐप से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द उन्हें आइसोलेट किया जा सके और जरूरत पड़ने पर टेस्ट करवाया जाए।इसके अलावा यह भी तय हुआ कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के प्रसार को जांचने के लिए 27 जून से 10 जुलाई के बीच 20 हजार लोगों का सैंपलिंग के जरिए सिरोलॉजिकल सर्वे होगा। इस सर्वे के माध्यम से सरकार को यह पता चलेगा कि कितने लोगों के ब्लड में कोविड 19 का एंटीबॉडीज यानी प्रतिरोधक तैयार हो चुका है। इससे दिल्ली में कोरोना संक्रमण के फैलाव का आकलन करने और रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।