दिल्ली के सभी COVID अस्पतालों की तैयारी जांचेगी 5 सदस्यीय कमेटी

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच आम आदमी पार्टी (आप) की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार ने इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर की अध्यक्षता में डॉक्टरों की एक 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।यह कमेटी राजधानी में कोविड अस्पतालों की तैयारी और स्थिति, चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता और दिल्ली के बाहर के रोगियों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने पर एक रिपोर्ट तैयार करेगी। कमेटी 6 जून तक अपनी रिपोर्ट देगी सरकार सौंपेगी।जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा था कि राजधानी की सीमाएं फिलहाल एक सप्ताह तक बंद रहेंगी और साथ ही उन्होंने इनको खोलने के लिए सुझाव भी मांगे हैं। केजरीवाल ने कहा था कि आवश्यक सेवाओं में काम कर रहे लोग जिनके पास वैध पास होगा, उन्हें आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगी सीमाओं को खोलने के लिए 8800007722 व्हाट्सएप नंबर पर सुझाव भेज सकते हैं और 1031 पर फोन कर सकते हैं। वहीं इस संबंध में सुझाव भेजने के लिए एक वेबसाइट भी जारी की गई है।केजरीवाल ने कहा था कि कुछ लोग कहेंगे कि अगर दूसरे राज्यों के लोगों को शहर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है,  वे कोविड-19 संकट के मद्देनजर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएंगे और इससे दिल्लीवासी उनका उपयोग नहीं कर पाएंगे। केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि दिल्ली में कोविड-19 के लिए इलाज के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की कमी नहीं होगी।