खबरें देश की( RASHTRAPRATHAM) : गौतमबुद्ध नगर (दादरी) में बिना अनुमति के कोरोना वैक्सीन ट्रायल से जुड़े मामले में इंदिरापुरम की एक निजी पैथोलॉजी लैब भी जांच के दायरे में आ गई है। वैक्सीनेशन में सहयोगी रही संस्था के संस्थापक सोनू भारतीय ने दादरी पुलिस को जांच में इंदिरापुरम स्थित लैब में 16 फरवरी को 35 लोगों का वैक्सीनेशन करने की जानकारी दी है।