भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के विदेश में जाते ही बदले हुए लुक पर निशाना साधते हुए कहा कि लुक और परिचय की बात में नहीं करूंगा। मैं यही कहूंगा कि तीन राज्यों में जो चुनाव के नतीजे आ रहे हैं, उससे कांग्रेस का क्या लुक बाकी है। सिंधिया ने शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया, वहीं उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है। राज्य सरकार के बजट को भी सिंधिया ने जनता के हित में बताया है।