तिहाड़ जेल के कैदी ने वायरल वीडियो में किया बड़ा खुलासा

दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर एक में एक विचाराधीन कैदी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कैदी ने आरोप लगाया है कि जेल का ही एक स्टाफ अपने परिचित कैदियों को मोबाइल फोन उसके माध्यम से भिजवाता है।कैदी ने वीडियो बनाते समय जो तस्वीरें दिखाई हैं वह हैरान करने वाली हैं। वीडियो बनाते समय उसके पास तीन मोबाइल फोन हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद जेल अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। वीडियो के संबंध में एडीजी राजकुमार का कहना है कि यह वीडियो उनकी जानकारी में रविवार को आया था। उसके बाद से मामले की जांच सतर्कता विभाग को दे दी गई है। वायरल हो रहे वीडियो में कैदी ने अपना नाम शशांक बताया है। वह तिहाड़ जेल नंबर एक के वार्ड नंबर दो में बंद है। उसका कहना है कि जेल में कुछ बड़े बदमाश अपना नेटवर्क चलवाने के लिए चाहते हैं कि उन्हें जेल में न केवल सुविधाएं मिलें बल्कि फोन भी मिले, ताकि वह सुपारी भी वसूली कर सकें।