जम्मू- कश्मीर के डोडा जिले के गंदोह में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। आज सुबह जवानों के द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने उनके ऊपर फायरिंग की थी। बीते दिनों में जम्मू- कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के बाद सुरक्षाबल और प्रशासन आतंकियों का सफाया करने के लिए पूरे एक्शन मोड में हैं।
आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने चलाया है अभियान
जिला डोडा के छत्तरगला और गंदोह में ही 11 और 12 जून को आतंकियों ने सुरक्षाबलों की चौकियों पर दो हमले किए थे। इन हमलों में छह सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे।