जीटीबी हॉस्पिटल में अगले हफ्ते से शुरू होगा प्लाज्मा बैंक

खबरें देश की  (Rashtra Pratham) कोरोना वायरस के इलाज में प्लाजमा थेरेपी के इस्तेमाल को देखते हुए पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल जीटीबी में भी प्लाज्मा बैंक बनाने की तैयारी की गई है। सम्भवना है कि अगले सप्ताह से जीटीबी अस्पताल में प्लाज्मा बैंक शुरू हो जाए। इस अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की सुविधा शुरू करने की सभी तैयारियां हो गई है।वेस्ट दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल में प्लाज्मा बैंक अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार प्लाज्मा बैंक के लिए सभी जरूरी मशीनें अस्पताल पहुंच चुकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह से यह बैंक शुरू हो जाएगा। अभी तक आईएलबीएस अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की सुविधा दी गई थी। ऐसे में पूर्वी दिल्ली में रहने वाले मरीजों को दिक्कत हो रही थी। इस समस्या को देखते हुए प्रशासन ने जीटीबी अस्पताल में ही प्लाज्मा बैंक बनाने का फैसला किया।डॉक्टरों की माने तो प्लाजमा थेरेपी अभी तक काफी कारगर साबित हुई है। प्लाजमा थेरेपी के माध्यम से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। उम्मीद की जा रही है अस्पताल में प्लाज्मा बैंक बनने के बाद पूर्वी दिल्ली के मरीजों को काफी फायदा होगा। कोरोना संक्रमण के मामले में पूर्वी दिल्ली में गम्भीर रही है। यहाँ सभी वर्ग के मरीज मिले हैं। ऐसे में यहां प्लाज्मा बैंक बन जाने के बाद गंभीर मामलों में राहत मिलेगी।जीटीबी अस्पताल में भी आईएलबीएल की तर्ज पर ही प्लाज्मा बैंक काम करेगा। प्लाज्मा दान करने वाले को आने-जाने की सुविधा दिल्ली सरकार देगी। इसके साथ प्लाज्मा देने और लेने के लिए ऐप काम करेगा। पूर्वी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली के लोगों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। आईएलबीएस की ज्यादा दूरी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यहां की कच्ची कालोनियों में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं। अब प्लाज्मा बैंक के चलते उनके इलाज में आसानी होगी।