जब भाषण रोक पीएम मोदी से ट्रंप ने मिलाया हाथ

अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। यहां पहुंचे ट्रंप ने शहर के मोटेरा स्टेडियम में लाखों लोगों की भीड़ के बीच ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित किया। मोटेरा स्टेडियम में लाखों की भीड़ के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की एक खास तस्वीर देखने को मिली। दरअसल, भाषण देने के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने बीच में रुककर पीएम मोदी से हाथ मिलाया। इसके बाद स्टेडियम में जुटी लाखों की भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनके इस कदम का स्वागत किया।