छात्रों से आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहें : HRD मंत्रालय

दिल्ली। मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने शुक्रवार को स्कूलों और कॉलेजों को निर्देश दिया कि वे छात्रों को रोग-प्रतिरोध क्षमता विकसित करने के लिए आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दें। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए 5 अप्रैल को दीया और मोमबत्तियां जलाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का सभी छात्र पालन करें।उसमें कहा गया, ‘‘अंधकार पर प्रकाश की शक्ति का एहसास कराने और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामूहिक एकजुटता व्यक्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर छात्र 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया या अपने मोबाइल का टॉर्च जलाएं।