चिट्ठी लिखकर चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को दी जिम्मेदारी निभाने की नसीहत

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ राजग को उस वक्त शर्मिंदगी उठानी पड़ी जब सरकार को बाहर से समर्थन दे रही लोक जनशक्ति पार्टी ने फंसे श्रमिकों और छात्रों की कठिनाइयों के प्रति ‘‘देर से’’ और जरूरत से कम ध्यान देने के लिए सोमवार को राज्य सरकारकी आलोचना की। चिराग ने पत्र लिख कर नसीहत दी कि मुसीबत की घड़ी में बिहार सरकार की जिम्मेदारी बनती है प्रदेश के बाहर फंसे बिहारियों के लिए प्रदेश सरकार सहारा बने।लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र को सार्वजनिक कर हलचल मचा दी और इसके बाद एक समाचार चैनल को साक्षात्कार भी दिया। केंद्रीय मंत्री और पार्टी संस्थापक रामविलास पासवान के पुत्र चिराग ने समाचार चैनल से कहा, ‘‘हमारी पार्टी समर्थन कर रही है लेकिन बिहार सरकार का एक धड़ा समर्थन नहीं कर रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोटा जैसे स्थानों से छात्रों और देश के अन्य हिस्सों से प्रवासी श्रमिकों की वापसी के इंतजाम से हम संतुष्ट नहीं हैं।