कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण दो महीने तक स्थगित रहने के बाद घरेलू विमान सेवाएं आज (सोमवार) से दोबारा शुरू हो गई है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरार्ष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली उड़ान सुबह 4:45 बजे रवाना हुई। देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-643 ने टर्मिनल-3 से पुणे के लिए उड़ान भरी। यह एयरबस का ए320 विमान है जो सुबह सात बजे पुणे एयरपोर्ट पहुंची।
घरेलू विमान सेवाएं शुरू होने के साथ ही सैकड़ों लोग अपने घर और कार्यस्थल लौटने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार तड़के सुबह हवाई यात्रियों की लंबी लाइनें देखने को मिली। दिल्ली से टेक ऑफ लेने वाले पहले विमान में यात्रा करने वालों में अर्धसैनिक बल के जवान, सेना के जवान, छात्र और प्रवासी शामिल थे, जो रेलवे द्वारा चलाई गई विशेष ट्रेनों के टिकट नहीं ले पाए थे। यहां मौजूद कई लोगों ने बताया कि सार्वजनिक वाहनों के कम होने के कारण वे समय से काफी पहले हवाई अड्डे के लिए निकल गए थे।