गौतमबुद्ध नगर में तीन दिन में 180 उद्योगों को शुरू करने की तैयारी

नोएडा में मंगलवार को 180 उद्योगों के संचालन की मंजूरी मिल गई। इनमें तीन दिन के अंदर काम शुरू हो जाएगा। ये सभी उद्योग रोजमर्रा से जुड़ी चीजों के उत्पादन करने वाले हैं। अब सभी इंडस्ट्री को संचालन से पहले अपने यहां पर क्वारंटाइन सेंटर बनाना होगा।जिले में 22 मार्च से सभी उद्योग बंद हैं और इनको चलाने की मांग पिछले लंबे समय से हो रही थी, ताकि उत्पादन फिर से शुरू हो और श्रमिकों को भी रोजगार मिल सके। लॉकडाउन-3 में सरकार ने कंटेनमेंट जोन से बाहर उद्योगों के संचालन की अनुमति दी तो जिले के उद्यमी खुश हो गए। जिले में सोमवार से उद्योग शुरू करने के लिए आवेदन लिए गए। पहले दिन 100 इंडस्ट्री संचालकों ने आवेदन किए और मंगलवार तक 1800 इंडस्ट्री संचालकों ने अनुमति लेने के लिए आवेदन कर दिए। मंगलवार शाम तक 180 इंडस्ट्री को संचालन के लिए अनुमति मिल गई। ये सभी इंडस्ट्री मेडिकल क्षेत्र, फ्लोर मिल, पेपर इंडस्ट्री, पैकेजिंग इंडस्ट्री और रोजमर्रा से जुड़ी चीजों के उत्पादन वाली हैं। इसके बाद अब इन इंडस्ट्री को संचालन की तैयारियां तेज हो गई हैं।एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि जिन इंडस्ट्री को संचालन की अनुमति मिली है, वे अगले तीन दिनों में शुरू हो जाएंगी। बुधवार को इंडस्ट्री को खोलकर उनकी साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी और मशीनों को दुरुस्त कर कच्चे माल की व्यवस्था की जाएगी। श्रमिकों को बुलाया जाएगा और एक बार फिर से इंडस्ट्री का संचालन शुरू हो जाएगा।