उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शनिवार सुबह मौसम ने करवट बदल ली। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश भी होने लगी। शुक्रवार को दिनभर तेज धूप के बाद शाम को अचानक मौसम बदलने लगा और लोगों को ठंड महसूस होने लगी।जिले के कुछ ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई जबकि अन्य क्षेत्रों और शहर में ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकंपी का एहसास करा दिया।गौरतलब है कि मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने पहले ही बताया था कि चार मार्च को अफगानिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।यहां से सक्रिय होने के बाद पश्चिमी पाकिस्तान होते हुए जम्मू कश्मीर तक पहुंचेगा और इसकी वजह से पश्चिमी हरियाणा और राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का सिस्टम सक्रिय होगा।इसकी वजह से गोरखपुर समेत पूरे उत्तर भारत में 12 से 14 मिलीमीटर बारिश की संभावना है।महिला दिवस पर आठ मार्च को गोरखपुर से नौतनवां तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन (55141/55142) को महिलाएं संचालित करेंगी। इस ट्रेन में पूरा स्टाफ महिलाओं का होगा। लखनऊ से महिला लोको पायलट (ड्राइवर) समता कुमारी और श्रीती श्रीवास्तव को बुलाया गया है, जो ट्रेन चलाएंगी। गोरखपुर में तैनात गार्ड जागृति श्रीवास्तव ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगी।