एक तरफ उत्तर भारतीय राज्यों में झुलसा देने वाली प्रचंड गर्मी पड़ रही है तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार दोपहर बारिश को लेकर बड़ी और महत्त्वपूर्ण भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने 26-27 मई यानी रविवार-सोमवार को गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा (204.4 मिमी) होने की संभावना जताई है।
एक तरफ उत्तर भारतीय राज्यों में झुलसा देने वाली प्रचंड गर्मी पड़ रही है, तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार दोपहर बारिश को लेकर बड़ी और महत्त्वपूर्ण भविष्यवाणी की है।
आईएमडी ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा, “26-27 मई यानी रविवार-सोमवार को गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा (204.4 मिमी) होने की संभावना है।” इसी के साथ मौमस विभाग ने पूर्वोत्तर राज्य असम और मेघालय को लेकर कहा है कि इन दोनों राज्यों में 27-28 मई (सोमवार-मंगलवार) को भारी बारिश (204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है।