कोरोना मामलों के डबलिंग रेट में दिल्ली की स्थिति देश से अब भी बेहतर : सत्येंद्र जैन

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या भले ही तीन हजार को पार कर गई है, लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दावा है कि कोरोना के डबलिंग रेट में दिल्ली की स्थिति देश से अब भी बेहतर है। जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की डबलिंग रेट 13 दिन है, जबकि देश का डबलिंग रेट 9.1 दिन है।   सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को बताया कि राजधानी में कुल 3108 पॉजिटिव केस हैं। इनमें से 190 केस सोमवार को सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से अब तक 877 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 54 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी हैं। राजधानी में अभी 2177 एक्टिव केस हैं। इनमें से 49 मरीज ICU में भर्ती हैं और11 लोग वेंटिलेटर पर हैं।दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 190 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या तीन हजार को पार कर 3108 पर पहुंच गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार देर रात जारी कोविड-19 के आंकड़ों में राजधानी के लिए राहत की बात यह रही कि लगातार दूसरे दिन भी संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। दिल्ली में कोरोना के किसी भी मरीज को पिछले 24 घंटों में अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली और ठीक होने वाल़ों की संख्या 877 पर स्थिर रही।