कोरोना पर वार के लिए दिल्ली ने बढ़ाई टेस्टिंग

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) की कमर तोड़ने के लिए राजधानी दिल्ली में टेस्टिंग और तेज कर दी गई है। गुरुवार को पहली बार एक दिन में 20,000 नमूनों का टेस्ट किया गया। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण पिछले 24 घंटों में कहर बनकर टूटा और रिकॉर्ड 2877 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 50 हजार के करीब पहुंच गया है। इस दौरान कोविड-19 के 65 मरीजों की मौत भी हो गई।