किश्तवाड़ में हिजबुल आतंकवादी के ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू। सुरक्षा बलों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में, प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन से लंबे समय से संबद्ध आतंकवादी जहांगीर सरूरी द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) खलील पोसवाल ने कहा कि पुलिस ने राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ मिलकर भदत सरूर के परीबाग इलाके में सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिए गए अभियान के तहत इस आतंकवादी ठिकाने को नष्ट कर दिया।