गुड़गांव के मानेसर में कर्मचारियों को छोड़ने जा रही एक कंपनी के बस में हाईवे पर आग लग गई। बस में चार कर्मचारी सवार थे। सभी को सुरक्षित उतार लिया गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाते समय बस का सीएनजी टैंक भी ब्लास्ट हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।शुक्रवार को शाम करीब साढ़े सात बजे एक बस कंपनी से चार कर्मचारियों को लेकर गुरुग्राम की ओर आ रही थी। मानेसर में हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास बस में अचानक चिंगारी भड़क उठी। देखते ही देखते पूरी बस ने आग पकड़ ली। हालांकि इस दौरान बस चालक और कर्मचारी सुरक्षित उतर गए। गुरुग्राम की ओर आ रहे वाहनों को रोक दिया गया। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही कुछ ही देर में दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई। इंचार्ज मुकेश के साथ फायर कर्मी जयवीर सिंह और विकास आग पर काबू करने में जुट गए। आग बढ़ने पर तुरंत ही दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दोनों गाड़ियों से करीब एक घंटे में आग पर काबू किया गया। हालांकि आग पर काबू पाते समय बस का सीएमजी टैंक भी लीक हो गया। बताया जा रहा है कि यह एक स्कूल बस थी, लेकिन कंपनी में इसे कर्मचारियों को लाने और ले जाने के लिए लगाया गया था।