करोल बाग में शराब के ठेके के बाहर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन 3.0 में मंगलवार को दिल्ली में स्थित एक शराब के ठेके के बाहर बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ देखने को मिली, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को बरकरार रखने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पूरे देश के कई हिस्सों में सोमवार को भी शराब की दुकानों के बाहर ऐसी ही भीड़ देखी गई थी।करोल बाग इलाके में एक वाइन और बीयर शॉप के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग के तय दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते नजर आए, ग्राहक यहां एक-दूसरे को धक्का देते और दूसरों पर चढ़कर शराब की तीन-तीन बोतलों की मांग करते हुए दिखे, जहां प्रति इंसान के हिसाब से बीयर की एक केस या नौ लीटर शराब ही तय की गई है। दिल्ली पुलिस कर्मियों ने इस भीड़ को व्यवस्थित करने की बहुत कोशिश की और लोगों को एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा, लेकिन जब भीड़ पर इन सबका असर बेअसर दिखा तो पुलिस को मजबूरन अपनी लाठियां उठानी पड़ीं।