जगन्नाथ रथ यात्रा श्रीकृष्ण बलभद्र और उनकी छोटी बहन सुभद्रा को अर्पित है। इस दौरान तीन रथ आकर्षण के केंद्र होते हैं। सदियों पुरानी यह परंपरा सभी भक्तों के लिए बेहद खास है। ऐसा कहा जाता है कि इसकी शुरुआत 12वीं शताब्दी में हुई थी। वहीं इस साल इसकी शुरुआत 07 जुलाई और समाप्ति 16 जुलाई को होगी तो चलिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को जानते हैं –
वहीं, इस साल इसका आरंभ 07 जुलाई और समापन 16 जुलाई को होगा, तो आइए इससे जुड़ी प्रमुख बातों को जानते हैं –