राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम एवं यूजीसी नेट एग्जाम के लिए नई डेट्स की घोषणा कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन 25 से 27 जुलाई 2024 तक किया जाएगा। इसके अलावा यूजीसी नेट री-एग्जाम 21 अगस्त एवं 4 सितंबर 2024 को संपन्न करवाया जाएगा। एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड दोबारा जारी कर दिए जाएंगे।
यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द तो सीएसआईआर नेट एग्जाम हुआ था स्थगित
उम्मीदवारों को बता दें कि यूजीसी नेट एग्जाम में गड़बड़ी के चलते एनटीए ने यह परीक्षा रद्द कर दी थी वहीं सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन 25 से 27 जून 2024 तक होने वाले था जिसे अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित किया गया था। अब एनटीए ने इन एग्जाम को दोबारा से आयोजित करने के लिए नई डेट्स का एलान कर दिया है।