बीते लंबे समय से इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बीते मंगलवार को इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हानेग्बी ने कहा कि यरुशलम जल्द ही उत्तरी गाजा में हमास शासन को बदलने की योजना लागू करेगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जोर देकर कहा है कि इजरायल के तीन युद्ध लक्ष्य हैं।
हमास की शासन करने की सैन्य क्षमता का हो रहा पतन- हानेग्बी
रीचमैन विश्वविद्यालय के वार्षिक हर्जलिया सम्मेलन में हानेग्बी ने कहा कि हमास की शासन करने की सैन्य क्षमता के पतन से उन देशों के लिए अवसर खुलेंगे जो गाजा में हमास के विकल्प के रूप में स्थानीय नेतृत्व के साथ एक शासन व्यवस्था देखना चाहते हैं, ताकि वे इस प्रक्रिया में शामिल हो सकें।