इस लड़ाई को हम सबको एकजुट होकर लड़ना : केजरीवाल

दिल्ली में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के मामलों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को दिल्ली के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। इस बैठक में राजधानी के मौजूदा हालात पर चर्चा के साथ ही सामूहिक रूप से मिलकर इस बीमारी को खत्म करने के उपायों पर विचार किया गया। बैठक के बाद केजरीवाल ने बताया कि इस दौरान कई सांसदों ने अच्छे सुझाव दिए हैं, उनको सरकार जल्द ही लागू करेगी। इस लड़ाई को हम सबको एकजुट होकर लड़ना है।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मंगलवार को 5T योजना की घोषणा की और कहा कि दिल्ली के अति प्रभावित क्षेत्रों में बिना किसी क्रम के एक लाख लोगों को चुनकर उनकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि शहर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते रहे और सक्रिय मामले 30000 तक चले गए तो दिल्ली सरकार चरणबद्ध तरीके से निजी अस्पतालों एवं होटलों के 12000 कमरे अपने अधीन ले लेगी।