आंगनबाड़ी केंद्र से भारी मात्रा में बरामद हुई विदेशी शराब; जब्त खेप देख दंग रह गए लोग

देश – विदेश : बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के पोहे गांव में वार्ड नंबर 2 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से गुप्त सूचना के आधार पर सिकंदरा पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।
कहने को तो बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है। यहां शराब पीना, पिलाना और बेचना अपराध है। अगर शराब बेचने और पीने में कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसे जेल की हवा खानी पड़ती है। लेकिन इन सब के बावजूद जमुई जिले में धड़ल्ले से शराब की तस्करी हो रही है। तस्कर अलग-अलग हथकंडे अपना कर शराब की तस्करी कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। हलांकि पुलिस शराब तस्करी और इसके काले कारोबार पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन इसके धंधे में लगे तस्कर पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं।