आखिर क्‍यों कुछ अमेरिकियों ने काबुल छोड़ने से कर दिया इनकार

Main Stories (Rashtra Pratham) :- काबुल से अमेरिकी फौज की वापसी के बाद दो दशक में पहली बार ऐसा हुआ है कि वहां पर कोई भी अमेरिकी सैनिक नहीं है। बीते दो सप्‍ताह के दौरान अमेरिका ने बड़ी तेजी से अपने लोगों और वहां से निकलने की चाहत रखने वाले अफगानियों को बाहर निकाला है।

हालांकि कुछ अमेरिकियों ने वहां से निकलने से मना कर दिया है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इन अमेरिकियों का यहां पर परिवार है। इनको छोड़कर अब ये अमेरिकी यहां से जाना नहीं चाहते हैं।