निगम पार्षद वीना विरमानी ने जरूरत मंदों के लिए चाय व भोजन की व्यवस्था कराया

दिल्ली (Rashtra Pratham): दिल्ली के रमेश नगर निगम क्षेत्र की निगम पार्षद वीना विरमानी, उनके पति व आस्था वेलफेयर सोसाईटी के अध्यक्ष गुलशन विरमानी अपने निगम क्षेत्र की रोजमर्रा की समस्याओं के निदान के साथ साथ लॉक डाउन के समय जहाँ जरूरत मंदों के लिए चाय व भोजन की व्यवस्था कराया है वही हजारो मास्क तैयार कर विभिन्न विभाग के साथ आम लोगों को उपलब्ध कराया ह्रै ।
निगम पार्षद वीना विरमानी और गुलशन विरमानी आई आँधी से गिरे पेड़ों को जिस गति से हटवा कर आम जन जीवन को व्यवस्थित किया उसकी प्रशंसा स्थानीय निवासी ने निगम पार्षद का करना शुरू कर दिया है । सेवा भारती के माध्यम से मास्क बनाने का कार्य हम नियमित रूप से कर रहें है। हमने अबतक 46000 मास्क बनाकर वितरित किए है जिसमेे से तकरीबन 2000मास्क सेवा भारती की महिलाओं ने बनाए है। आज इन महिलाओं का धन्यवाद किया और इन्हें राशन वितरित किया।