बेटे की हरकतों से परेशान दंपती ने दी जान

Main Stories (Rashtra Pratham) :- देवास जिले के पुंजापुरा में बेटे की हरकतों से परेशान दंपती ने बुधवार रात जहर खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में इंदौर के निजी अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृत्यु से पहले पिता ने देवास पुलिस को बयान दिया है कि वे बेटे की हरकतों से परेशान थे। वह गलत संगत में पड़ने से आए दिन पैसों के लिए तंग किया करता था। वह घर और दुकान के साथ बैंक से भी रुपए निकाल लेता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।पुलिस के अनुसार पुंजापुरा-बागली के रहने वाले 47 साल के ताराचंद पुत्र रामसिंह और पत्नी ममता (40) की मौत हुई है।

उनका पुलिस चौकी के पास ही गैराज है। दंपती के जहर खाने की सूचना उनके बेटे गोपाल (20) ने बुधवार रात सवा बजे डॉयल-100 को दी थी। उसने बताया था कि माता-पिता उसे जहर खाकर जान देने की धमकी दे रहे हैं। इस पर पुलिस उसे लेकर उसके घर पहुंची तो पिता ने दरवाजा खोला। पुलिस ने पूछा तो उसने सबकुछ ठीक बताया। हालांकि, इसी दौरान ममता को उल्टियां होने लगीं। इस पर जवान संजय उपाध्याय ने उनसे कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया है।