शुभेंदु अधिकारी का दावा- ममता बनर्जी ने नामंकन पत्र में छुपाई जानकारी

सियासत की बातें (Rashtrapratham): पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 के पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फिर झटका लग सकता है। दरअसल उनपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के लिए जो नामांकन दाखिल किया है उसमें जानकारी छुपाई है। ममता पर यह आरोप टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने लगाई है। शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि ममता बनर्जी ने अपने उपर चल रहे केसों का जिक्र नामांकन पत्र में नहीं किया है।

शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि ममता बनर्जी पर केस संख्या 286/2018 के तहत आईपीसी की धारा 20 बी, 153 ए और 198, असम के गीता नगर पुलिस स्टेशन, केस संख्या 466/2018 के तहत आईपीसी की धारा 120 बी, 153 ए, 294, 298 और 506, पान बाजार पुलिस स्टेशन, केस संख्या 288/2018 के तहत आईपीसी की धारा 121, 153 ए, जगरोड पुलिस स्टेशन (सभी असम में) मामला दर्ज है।

शुभेंदु अधिकारी  ने बताया कि इनके अलावा असम में हीं उत्तर लखीमपुर सदर थाना में ममता बनर्जी के उपर केस संख्या 832/2018 के तहत आईपीसी की धारा 120 बी और 153 ए, उधरबोंद पुलिस स्टेशन (Udharbond Police Station) में केस संख्या 177/2018 के तहत आईपीसी की धारा 353, 323 और 338 में मामला दर्ज है। वहीं कोलकाता के निज़ाम पैलेस में CBI द्वारा दायर केस संख्या आरसी 01020008A0023/2008 शामिल है।